
पीडब्लूडी ने शुरू कराया बिजनौर बदायूँ स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य। छह सौ मीटर टूटे मार्ग में से एक सौ नब्बे मीटर मार्ग पर कार्य शुरू। आचार संहिता के कारण चुनाव बाद आमंत्रित किये जायेंगे बाकी बचे भाग के टेंडर।
बिजनौर। बदायूँ स्टेट हाईवे का पीडब्लूडी द्वारा लगभग दो सौ मीटर का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके कारण जनता को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। लगभग छह सौ मीटर टूटे मार्ग में से एक सौ नब्बे मीटर मार्ग पर सीसी रोड बनाया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा बताया गया है कि चुनाव के बाद बाकी बचे भाग पर टेंडर आमंत्रित करने के पश्चात कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

पिछले एक वर्ष से जनता द्वारा उक्त मार्ग को बनाये जाने की मांग की जा रही थी। बसपा प्रत्याशी डा शकील हाश्मी भी बार बार अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराते रहे।इसके अतिरिक्त अनेक राजनीतिक पार्टियों की ओर से आन्दोलन किये गये। हालत यह थी कि थोड़ी बारिश के कारण पूरा मार्ग तालाब मे तब्दील हो जाता था, जिसके कारण शहर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी। यह मार्ग नगर पालिका चाँदपुर के अंतर्गत आता है। नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही के कारण मार्ग के दोनों ओर गृह स्वामियों ने नालों के ऊपर अतिक्रमण कर लिया, जिसके कारण सडक का पानी नाले में नहीं जा पाता था। इस कारण एसडीएम को खडे होकर इंजन से पानी की निकासी करानी पड़ी।

पीडब्लूडी द्वारा जब नगर पालिका पर सड़क क्षतिग्रस्त करने का क्लेम किया गया, तब जाकर नगर पालिका ने लगभग पचास लाख रुपए पीडब्लूडी को ट्रांसफर किये और फिर मार्ग बनवाने की प्रकिया शुरू की गई। ठेकेदार द्वारा बताया गया है कि बाकी चार सौ दस मीटर का निर्माण कार्य चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण नहीं हो सकेगा। चुनाव के बाद इसके टेंडर आमंत्रित करने के पशचात कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। वहीं लोगों का कहना है कि जनता की गाढी कमाई का पैसा पालिका अधिकारियों की लापरवाही के कारण पीडब्लूडी की भेंट चढ गया। जिलाधिकारी को इसकी जवाबदेही तय करनी चाहिये। पीडब्लूडी बिजनौर के अधिकारियों को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए कि निर्माणाधीन सीसी रोड की दोनों ओर दो-दो मीटर इंटरलाकिंग का कार्य भी साथ-साथ हो, क्योंकि बरसात में फिर जनता को परेशानियों का सामना करना पडेगा। फिलहाल सड़क बनने से जनता को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
Leave a comment