
आप सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, हृदय को छू लेने वाले एक संदेश के साथ
सभी देशवासियों से निवेदन है, कि जब हम अपनी बहन बेटी के लिए कोई वर ढूंढते हैं, तो ये देखते हैं कि वर ऐसा हो जो उसकी रक्षा, सुरक्षा हर हाल में करे, अच्छे सभ्य परिवार समाज से, पढ़ा लिखा हो।
अब हमे अपने प्रदेश, जनपद, तहसील, ब्लॉक आदि की सुरक्षा के लिए नेता चुनना है, तो हमारे नेता कैसे होने चाहिएं। आप स्वयं समझदार हैं।
जय हिन्द, जय भारत।”
इतनी अच्छी सोच एवं दृष्टि रखने वाले भी हैं समाज में। राजीव कुमार सैनी एडवोकेट हाईकोर्ट, ने समाज के लिए जो कहा, हमारे समाज, हमारे राष्ट्र को ऐसी दृष्टि के व्यक्तित्व कम देखने को मिलते हैं, जबकि ये ज्यादा होने चाहिए। राजीव कुमार सैनी एडवोकेट इलाहाबाद और लखनऊ हाई कोर्ट बैंच, उत्तर प्रदेश में गत 23 वर्षों से वकालत कर रहे हैं। राजीव कुमार सैनी एडवोकेट बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का 3 बार चुनाव भी लड़ चुके है। ऐसे व्यक्तित्व की समाज को राष्ट्र के उत्थान के लिए बहुत आवश्यकता है। समाज के प्रति ऐसी सुंदर दृष्टि रखने वालों को, अवश्य ही किसी प्रमुख सामाजिक जिम्मेदारी का दायित्व दिया जाना चाहिए। सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि राजीव बगैर किसी सरकारी जिम्मेदारी के, समाज में जरूरत मंद लोगों की बहुत मदद करते हैं। यहां तक कि राजीव एक मध्यम परिवार से होते हुए भी, किसी टाइम इनके पास किसी जरूरतमंद को देने के लिए कुछ नहीं होता, तो ये उसे उधार लेकर दे देते हैं, फिर उस उधार को स्वयं ही चुकाते हैं। आजकल समाज में हमें उल्टा ही देखे को मिलता है, कि कुछ लोग जिनके पास अपनी जीविका के लिए बहुत ही साधारण से साधन होते हैं, या ये भी कह सकते हैं कि लोक लुभावन वायदों के अलावा भी कुछ नहीं होता; वह समाज सेवा और राजनीति के नाम पर घर से निकलते हैं फिर समाजसेवा छोड़कर, केवल तुष्टिकरण की राजनीति करने लगते हैं, खुद और खुद के परिवार, रिश्तेदारों की भरपूर सेवा कर अवैधानिक लाभ कमाकर कई कई बंगलों और बेनामी संपत्तियों के मालिक बन जाते हैं। पब्लिक के काम के नाम पर क्या होता है, आप स्वयं देख रहे हैं। इसलिए अपने नेता ऐसे चुनो, जिनसे बात करने पर आपको लगे कि ये हमारा, समाज का, राष्ट्र का उत्थान और विकास कर सकते हैं।
Leave a comment