
बिजनौर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 चुनाव के मद्देनजर नजीबाबाद नगर में बीएसएफ व पुलिस बल के साथ थानाध्य्क्ष व एसएसआई राजीव चौधरी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
आगामी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च सराय चौकी से शुरू होकर नगर के मुख्य चौराहों से होते हुए विभिन्न क्षेत्रों में होकर वापस स्टेशन स्थित सराय चौकी पहुंचा। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन हर तैयारी के साथ पूरी तरह तैयार है। नगर के मोहल्ले कूचे-कूचे में बीएसएफ जवानों के साथ रिमझिम बारिश में अपराधियो के मन मे भय पैदा करने व चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को पुलिस ने हिदायत दी और कहा कि सभी अपने मत का इस्तेमाल करे और चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। फ्लैग मार्च में थाना अध्य्क्ष, एसएसआई राजीव चौधरी, पुलिस बल व बीएसएफ जवान भारी संख्या में मौजूद रहे।
Leave a comment