newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नई दिल्ली (एजेंसी)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर, पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। फायरिंग हुई और पथराव भी। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

दोनों समूहों के सदस्यों के बीच उस समय झगड़ा शुरू हुआ, जब भाजपा कार्यकर्ता नेताजी की जयंती मनाने के लिए लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांट रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान बाद पार्टी नेता अर्जुन सिंह मानिकपुर क्षेत्र के भाटपारा पहुंचे और उन पर कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया। पश्चिम बंगाल के भाटपारा में नेताजी को श्रद्धांजलि देते वक्त हालात इतने बिगड़े कि बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के सुरक्षाकर्मियों को हवाई फायर करनी पड़ी।

इसके अलावा, भाजपा नेता की कार में भी तोड़फोड़ की गई। इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता ने कहा कि टीएमसी भाजपा को अलग-थलग करने के लिए ‘गंदी चाल’ खेल रही है ताकि लोग उनकी ‘गुंडागिरी’ से डरें।

Posted in , ,

Leave a comment