
बिजनौर। नामजदगी के तीसरे दिन सोमवार को प्रत्याशियों ने बहुत ही सादगी के साथ नामांकन कराया। इस दौरान प्रस्तावक सहित केवल दो लोगों को ही अंदर जाने की इजाजत दी गई।


21 जनवरी से शुरू नामांकन प्रक्रिया 28 जनवरी तक जारी रहेगी, लेकिन जिले में अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने नामजदगी नहीं कराई थी। सोमवार 24 जनवरी को नामजदगी का सिलसिला तेजी से शुरू हुआ। बिजनौर सीट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी डा. नीरज चौधरी, नहटौर से भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार, नगीना से यशवंत सिंह, बढ़ापुर से सुशांत सिंह व चांदपुर से कमलेश सैनी ने सादगी के साथ अपनी नामजदगी कराई।

प्रत्याशियों के साथ आए समर्थकों को नुमाइश ग्राउण्ड में रोक दिया गया। प्रशासन ने नुमाइश ग्राउण्ड चौक व विकास भवन के सामने बेरीकेडिंग कर दी है। यहां से प्

रत्याशी और उनके प्रस्तावकों को ही आगे जाने दिया गया। सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कलक्ट्रेट परिसर में प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावकों को मैटल डिटेक्टर से होकर गुजरा गया।

कलक्ट्रेट गेट पर पुलिस ने प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावकों की तलाशी भी ली। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के अन्य चार प्रत्याशियों का नामांकन 27 जनवरी को कराया जाएगा। बिजनौर से सूचि मौसम चौधरी, नजीबाबाद से राजा भारतेंद्र सिंह, धामपुर से अशोक राणा व नूरपुर से सीपी सिंह का नामांकन शेष रह गया है।
Leave a comment