newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। चाँदपुर विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी डॉ शकील हाशमी का चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। जगह जगह जनसंपर्क के दौरान लोग उन्हें हाथों हाथ ले रहे हैं। यही नहीं उन्हें तन-मन-धन से चुनाव लड़ाने का यकीन भी दिला रहे हैं।

ग्राम शेख पुरा मडयो में उनके समर्थन में जन सैलाब उमड़ पड़ा। यहां मोहसिन ठेकेदार के निवास पर एक चुनावी सभा हुई। इस दौरान सभी गाँव वालों ने उनका स्वागत फूल मालाओं से किया। साथ ही उन्हें यकीन दिलाया कि पूरा गांव तन मन धन से उनके साथ खडा है। इस अवसर पर बसपा प्रत्याशी डॉ शकील हाश्मी ने कहा कि यह ग्राम शेख पुरा मडयो चाँदपुर क्षेत्र की अर्थिक राजधानी के नाम से जाना जाता है। उन्होंने गांव वालों का शुक्रिया अदा करते हुए बसपा को वोट देने की अपील की। इससे पूर्व गांव में घर घर पर शकील हाश्मी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर असलम ठेकेदार ने पचास हजार व मोहसिन ठेकेदार ने एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की।

Posted in , ,

Leave a comment