
बिजनौर। नूरपुर में संत रविदास प्रेमसभा कमेटी के तत्वावधान में मोहल्ला रविदास नगर स्थित रविदास धर्मशाला पर हवन पूजन के उपरांत श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी कीर्तन दरबार सजाया गया। पंथ के विद्वान प्रचारकों ने संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया। इस दौरान सेवादारों को सम्मानित किया गया।

मंगलवार को पूर्वांह तीन बजे शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी की अगुवाई में निकाली शोभायात्रा में संत रविदास, मीराबाई, डॉ. आंबेडकर, भारत माता आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा पंजाब का बीन बाजा, ढोल और अखाडा दल शामिल रहे। शोभायात्रा के साथ साथ महिलाओं का जत्था भजन कीर्तन गुणगान कर चल रहा था। नगर के सुप्रसिद्ध बैंड बाजों की थाप पर युवा थिरकते चल रहे थे। इस दौरान नगर में मुख्य मार्गों पर शोभायात्रा का जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा के आयोजन में कमेटी के राम सिंह,रिटायर्ड फौजी चेतराम सिंह, मास्टर बाबूराम, सचिव नितिन रवि, विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, राहुल कुमार के अलावा डा.गोपाल सिंह, लेखपाल ब्रहम सिंह, सभासद सुशील कुमार पप्पू, भाजपा नेता प्रेमपाल सिंह रवि, विनोद कुमार रवि आदि का योगदान रहा। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा।