बिजनौर। महाशिवरात्रि पर्व जिले में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शिवालयों में भगवान आशुतोष के जलाभिषेक के लिए लंबी कतार लगी रही। श्रद्धालुओं ने पंचामृत आदि से जलाभिषेक कर भांग, धतूरा बेलपत्र, बेर आदि फल और मिष्ठान चढ़ाया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कई मंदिरों में बेरीकेडिंग की व्यवस्था की गई थी। कांवडियों ने हरिद्वार से लेकर लाए गंगा जल से जलाभिषेक किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस भी हर जगह तैनात रही।

मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व जनपद भर में मनाया गया। श्रद्धालुओं ने अपने घरों में पूजा-अर्चना की और मंदिरों में जाकर भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। इस दौरान शिवालय हर-हर, बम-बम भोले के उद्घोषों से गूंजायमान रहा। कांवड़ चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करने के बाद घरों में कथा का आयोजन किया। महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। कोरोना के चलते महाशिवरात्रि पर मंदिरों में दो साल बाद आस्था का सैलाब दिखाई दिया। जिला मुख्यालय पर श्री शिवशक्ति धाम मंदिर व विधायक सूची मौसम चौधरी की ओर से गंगा जल का वितरण किया गया।

हल्दौर। गांव खारी स्थित झारखंडी शिव मंदिर में सुबह से ही जल चढ़ाने के लिए भारी भीड़ लगी रही। सुरक्षा व व्यवस्था के लिए झालू चौकी इंचार्ज हरीश कुमार पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद रहे। मंदिर परिसर में लगे मेले में बच्चों ने चाट पकौड़ी का लुत्फ उठाया।। गांव धर्मपुरा के पूर्व प्रधान सूरज सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मंदिर पर हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक करते है। बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी स्थित श्रीशिव मंदिर बाबा लंगोटिया महाराज पर तड़के से ही जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। समिति अध्यक्ष अजय पाल ने बताया कि इस बार भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है। समिति सदस्य राधेश्याम, संजय, जयवीर, महीपाल, भुवनेश्वर, संजीव कुमार, योगेंद्र पाल योगी, दीपक, युवराज, देवेंद्र उर्फ चीनू, मुकेश व जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।
स्योहारा। क्षेत्र के ग्राम खानपुर, सदाफल, लंबाखेड़ा, मेवा नवादा, गंगाधरपुर, सहसपुर, गुरदासपुर, कुरी, कृष्णरायपुर,किवाड़, बुदनपुर, पाइंदापुर, मकनपुर, नरवली, राजा का ताजपुर, नूरपुर, अमरोहा क्षेत्र, संभल, मुरादाबाद, आलमपुरी आदि के ग्रामीणों ने जलाभिषेक किया।

चंदक/मंडावर। गांव तितरवाला के निकट स्थित पौराणिक गौरी शंकर मंदिर में रात्रि से ही जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग का बेलपत्र, भांग, चौलाई के लड्डू सहित जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर में लगे मेले में महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीदारी की। सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए मंडावर पुलिस मौजूद रही। प्रसिद्ध मंदिर मुक्तेश्वर नाथ के पुजारी पंडित विपिन चन्द्र त्रिपाठी द्वारा मंदिर कमेटी के सदस्यों व श्रद्धालुओं के साथ सोमवार की मध्य रात्रि को विधि विधान से पूजा अर्चना कर जलाभिषेक का कार्य शुरु कराया गया। हरिद्वार से गंगा जल लेकर आने वाले क्षेत्र के हजारों कांवड़ियों ने लाईन में लग कर जलाभिषेक किया। मंदिर कमेटी व बर्फानी सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का सहयोग रहा।

धामपुर। नगर के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना कर जलाभिषेक किया। सुबह से ही मदिरों के बाहर लंबी लाईन लगनी शुरू हो गई। सोमवार की देर रात कावड़ियों ने शिवमंदिरो में कावड़ और जल चढ़ाया। सोमवार की देर रात तक नगर क्षेत्र के कावड़िए अपने गंतव्यों तक पहुंचने शुरू हो गए। स्थानीय पहाड़ी दरवाजा स्थित मंदिर से रात में भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई। शिवबारात में शिव-पार्वती की झांकियां शामिल रहीं।
झालू। शिवभक्तों ने गांव खारी के झारखंडी मंदिर में शिवलिंग पर कावड़ व जल चढ़ाया। मध्य रात्रि से ही कावडियों व भक्तों द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाना शुरू हो गया।

चांदपुर। ग्राम स्याऊ स्थित प्राचीन बाबा झारखंड शिव मन्दिर पर हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इसके अलावा अनेक शिवालयों पर भी जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई ।। देर रात से ही मंदिर में कांवड़ चढ़ाने वालों का तांता लगना शुरू हो गया था। मेला भी लगाया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सुचित व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार अपने अधीनस्थों के साथ मौजूद रहे।
नहटौर। मध्यरात्रि से ही शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। भक्तों ने झारखंडी के पातालतोड़ शिवलिंग, चामुंडा मंदिर, पंचायती मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में फरीदनगर के नाग देवता मंदिर, बेगराजपुर, नन्हेड़ा, राजपुर, बालापुर, बल्लाशेरपुर, खण्डसाल, अखेड़ा, फुलसंदा, ढकौली, कश्मीरी, अकबरपुर, कादीपुरा, फरीदाबाद, मुक़र्मपुर आदि ग्रामों के शिवालयों में जलाभिषेक कर परिवारों की सुख समृद्धि की कामना कर उपवास रखा।
नजीबाबाद। महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा। शिवालय दुल्हन की तरह सजाए गए। नगर के मुक्टेश्वर महादेव, नीलकण्ठ महादेव, मथुरापुर मोर मयूरेश्वर महादेव, मोरध्वज किला मंदिर, शिव शक्ति धाम व अन्य सभी मंदिरो में कांवड़ लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा जल से शिव का जलाभिषेक किया। मंडावली क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर व हसनपुर में महाशिवरात्रि के पर्व पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल शंकर-पार्वती आदि झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। कलाकारों के शिव पार्वती के रूप में देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर अखाड़े में खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करवटिया कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। खिलाड़ियों ने बरेटी, तलवार, चकरी व पटे के खेल दिखाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। शोभा यात्रा के आयोजन में खलीफा जनार्दन, राजपाल सिंह कश्यप, अध्यक्ष अतर सिंह, राजवीर, धनसिंह, मनीराम, मोहित कुमार, विवेक, अमर सिंह का सहयोग रहा।

Leave a comment