
मो. शुएब समाचार प्लस
बिजनौर। होली और शब ए बारात के मद्देनजर अफजलगढ़ सीओ सुनीता दहिया, कोतवाल मनोज कुमार व कस्बा इंचार्ज टेकराम सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ नगर में पैदल मार्च किया।
सीओ सुनीता दहिया ने नागरिकों से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार को मनाने, शांति व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने और शरारती तत्वों पर नजर रखकर उनकी सूचना पुलिस को देने की सलाह दी। पैदल मार्च के दौरान लोगों को पुलिस की मौजूदगी का अहसास कराते हुए उन्हें पूर्ण सुरक्षा का भी भरोसा कराया।
बुधवार देर शाम सीओ सुनीता दहिया, कोतवाल मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली अफजलगढ़ प्रांगण से पैदल फ्लैग मार्च शुरू हुआ। पैदल फ्लैग मार्च मोहल्ला बेगम सराय, नायक सराय, नेजो सराय, मुमताज हुसैन, सब्जी मंडी, होली चौक, गौहर अली खां, कालागढ़ अफजलगढ़ मार्ग, जसपुर तिराहे अफजलगढ़ से होते हुए कोतवाली प्रांगण में सम्पन्न हुआ।

पैदल मार्च के दौरान सीओ सुनीता दहिया ने नागरिकों को त्योहार के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखकर उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पुलिस को भी त्योहार के मौके पर सतर्क व गम्भीर रहने के निर्देश दिए।

वहीं कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पैदल मार्च का उद्देश्य जनता में कानून के प्रति विश्वास दिलाना और अपराधियों में खौफ पैदा करना है। उन्होंने नगरवासियों से होली और शब ए बारात का त्योहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च में कोतवाल मनोज कुमार सिंह के अलावा कस्बा इंचार्ज टेकराम सिंह, एसआई विनित कुमार, एसआई कमल सिंह, कांस्टेबल राहुल चौधरी, सनोज चौहान, शाकिर अली, विजय तोमर समेत पुलिस फोर्स मौजूद रही।
Leave a comment