newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

घर के बाहर से गाय हो गई गायब- बिजनौर। शांति नगर कालोनी निवासी दिलावर सिंह उर्फ हरद्वारी की दुधारू गाय 15 मई 2022 की रात्रि रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। पीड़ित ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में सूचना देने वाले सज्जन को यथोचित पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूचना मोबाइल नंबर 8899073622, 8958333695 अथवा 9411950325 पर दी जा सकती है।

Posted in , ,

Leave a comment