newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नटवरलाल गैंग करा सकता है व्यापारी की हत्या

पुलिस महानिदेशक समेत कई पुलिस आला अधिकारियों को मेल से शिकायत कर व्यापारी में मांगी खुद औऱ परिवार की सुरक्षा

बिजनौर। करीब डेढ़ करोड़ रुपये की जमीन और 25 लाख की रकम हड़प चुके गैंग की पुलिस से शिकायत करने पर व्यापारी को हत्या होने की आशंका है। व्यापारी ने अपनी जान की सुरक्षा कराने और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश सरकार से की है। तहरीर में नामजद अपराधी बेहद शातिर किस्म के है, जो अपना भंडा फूटते देख व्यापारी को सड़क हादसे में मरवाने का षड्यंत्र कर रहे हैं।
पुलिस महानिदेशक, डीएम औऱ पुलिस अधीक्षक बिजनोर समेत आला अफसरों को भेजी शिकायत में पीड़ित दुष्यंत कुमार पुत्र विजयपाल सिंह निवासी गांव बलदिया थाना हल्दौर ने कहा कि वह एक व्यापारी है। प्रार्थी ने 16 मई 20 22 को थाना हल्दौर में अपने पिता स्व. विजयपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गांव बलदिया थाना हल्दौर जिला बिजनौर की 16 फरवरी 2022 को सदमे से मौत होने और करीब 25 लाख रुपए धोखाधड़ी होने की थाना हल्दौर में तहरीर दी है। थाना हल्दौर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट फिलहाल दर्ज नहीं की है, इससे घटना के दोषी यशपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, मिथलेश पत्नी यशपाल सिंह, अनुज सिंह पुत्र यशपाल सिंह निवासीगण वीआईपी कॉलोनी और सरला पत्नी धर्मपाल सिंह, धर्मपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मोहल्ला चौधरीयान थाना कोतवाली शहर के हौसले बुलंद है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक उसे विश्वसनीय सूत्रों से पता लगा कि तहरीर में नामजद लोग बेहद शातिर अपराधी किस्म के हैं, जो अपने दूसरे रिश्तेदार धर्मेंद्र उर्फ बबलू पुत्र रणधीर सिंह निवासी गांव तिबड़ी थाना कोतवाली शहर के साथ मिलकर प्रार्थी की सड़क दुर्घटना में हत्या करने की योजना बना रहे हैं। धर्मेंद्र पुत्र रणधीर सिंह और अनुज पुत्र यशपाल का कई पेशेवर अपराधियों के साथ संबंध है, इनमें धर्मेंद्र अपने इलाके में जुआ खिलाने में चर्चित है, साथ ही साल 2007 में धर्मेंद्र पुत्र रणधीर सिंह का नाम अपने चाचा जगवीर सिंह की हत्या कराने में पुलिस जांच में रहा था, लेकिन अपने शातिर होने के कारण धर्मेंद्र थाना कोतवाली शहर पुलिस को गुमराह करने में कामयाब रहा है।
तहरीर में नामजद धर्मपाल और सरला ने बिजनौर नगर पालिका की जमीन कब्जा रखी है, यह लोग मारपीट करने, जमीन कब्जाने, धोखाधड़ी करने में थाना कोतवाली शहर के रिकार्ड में नामजद है। दोनों के नाम तीन-चार मुक़दमे दर्ज हैं। उपरोक्त यशपाल सिंह सरकारी सेवाओं में रहने के कारण बेहद शातिर है, इसने कई लोगो की जमीन कब्जाने को मुकदमे कोर्ट में दायर कर आतंकित किया है। उपरोक्त अनुज सिंह मेरठ और हरियाणा में रहकर नशे का धंधा करता है, उसने पुलिस से बचने के लिए अपना धर्म तक परिवर्तन करके अपनी विवाहिता होने के बाबजूद दूसरी शादी मेरठ में की है, उसे उपरोक्त लोगों का पूरा संरक्षण रहता है।

तहरीर में नामजद लोगों से व्यापारी और उसके परिवार को जान माल का खतरा पूर्ण रूप से बना हुआ है। उपरोक्त लोगों ने षडयंत्र करके प्रार्थी के पिता की बेशकीमती करीब डेढ़ करोड़ रुपए की जमीन और उनके खाते से करीब 25 लाख रुपए का मिलकर गबन किया है, जिसे बार-बार मांगने पर प्रार्थी के पिता विजय पाल सिंह को उपरोक्त लोगों ने काफी डराया धमकाया, इससे वह सदमे में रहे और उनकी इसी सदमे के कारण मौत हो गई थी। उपरोक्त लोग बेहद शातिर किस्म के हैं, अन्य लोगों को भी तरह-तरह से परेशान करते रहते हैं, उपरोक्त अपराधियो के डर के कारण कुछ पीड़ित लोग पुलिस के पास तक नहीं पहुँच पा रहे हैं, उपरोक्त अपराधी हर अपराध में पुलिस को तरह तरह से गुमराह करके ज्यादातर अपराध में बच निकलते हैं, जिस कारण के हौसले बुलंद है और यह लोग प्रार्थी के द्वारा अपने परिवार का करीब डेढ़ करोड रुपए से अधिक की संपत्ति और 25 लाख रुपया वापस मांगने पर तथा थाने में उपरोक्त लोगों की तहरीर देने पर प्रार्थी को कभी भी यह लोग सड़क हादसे में मरवा सकते हैं। तहरीर के मुताबिक पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने और अगर किसी कारण अगले एक साल तक अगर उसके साथ कोई दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार उपरोक्त लोगों को ही समझा जाए। पीड़ित ने खुद और अपने परिवार की सुरक्षा कराने की गुहार लगाई है।

Posted in , , ,

Leave a comment