बिजनौर। थाना शेरकोट पुलिस व वन विभाग की टीम ने मोहल्ला शेखान निवासी एक ब्रुश व्यापारी के यहां छापा मारकर प्रतिबंधित नेवले के बाल बरामद किये हैं। ब्रुश व्यापारी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला शेखान में ब्रुश व्यापारी बदरुद्दीन के यहां छापा मार कर प्रतिबंधित नेवले का लगभग तीन किलो सात सौ ग्राम बाल बरामद किया। आरोप है कि व्यापारी द्वारा प्रतिबंधित जीव नेवले के बालों से ब्रश बनाये जा रहे थे।

थानाध्यक्ष सनोज प्रताप सिंह का कहना है कि मोहल्ला शेखान निवासी बदरुद्दीन पुत्र शम्सुद्दीन के घर से मुखबिर की सूचना पर तीन किलो सात सौ ग्राम प्रतिबंधित बाल बरामद हुआ है। अभियुक्त बदरुद्दीन के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम 1972 के अन्तर्गत मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त बदरुद्दीन पर वर्ष 2019 व 2021 में भी वन्य जीव अधिनियम 1972 अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है।
Leave a comment