बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के दृष्टिगत जनपद के हाईवे मार्गो पर संचालित होटल, ढाबा के मालिकों के साथ गोष्ठी की गई।

गोष्ठी में सभी होटल, ढाबा मालिकों को लाइट व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, शौचालय, पार्किंग आदि का प्रबंध करने, होटल, ढाबों के सामने अवैध अतिक्रमण न करने, तथा पार्किंग की सुगम व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जनपद में बेहतर यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी को ब्रीफ किया गया तथा शासन द्वारा दिए गए आदेश-निर्देशों का पालन कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
Leave a comment