newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। जिले में दो अलग अलग दुर्घटनाओं में चार युवकों की मौत हो जबकि दो गंभीर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक मामला स्योहारा थाना क्षेत्र का है, जबकि दूसरा चांदपुर थाना क्षेत्र के धनौरा मार्ग का। दोनों ही जगह पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवा दिया।

फाटक के नीचे से बाईक निकालते ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की मौत
स्योहारा क्षेत्र में रेलवे फाटक के नीचे से बाईक निकालते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी कासमपुर धन्ना माफी उर्फ पट्टी रात्रि लगभग साढे 12 बजे स्योहारा से अपने घर जा रहा था। क्रासिंग पर रेलवे फाटक बंद था। इस पर प्रमोद अपनी मोटरसाइकिल को फाटक के नीचे से निकालने लगा। मोटरसाइकिल को नीचे से निकालते देख अर्जुन पुत्र नरेन निवासी सराय थाना नहटौर भी फाटक पर पहंुच गया और मोटरसाइकिल को निकलने में मदद करने लगा। उधर अपनी तेज रफ्तार से आती ट्रेन का दोनों को पता न चल सका और दोनों उसकी चपेट मे आ गये। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। जीआरपी चौकी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत, दो गम्भीर घायल

दूसरी तरफ चांदपुर शहर से धनौरा मार्ग पर अज्ञात वाहन की दो बाईकों में लगी टक्कर से चार सवार घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दो को बिजनौर रैफर कर दिया। घटना रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है।
एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर एम्बुलेंस बुलवायी। ग्राम सुन्दरा निवासी अफजाल पुत्र हारुन, ग्राम बुंदराकलां निवासी सारिक पुत्र खलील को स्याऊ चिकित्सालय ले जांया गया। चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, जबकि आसिफ पुत्र खलील बुन्दराकलां व सरफराज पुत्र सरदार अली को चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय को रैफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से बाईकों को हटाकर मार्ग को क्लियर कर दिया गया है और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु बिजनौर भेजकर अज्ञात वाहन के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है।

Posted in , ,

Leave a comment