newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। गौरक्षा महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित सौरव शर्मा ने गौ हत्या करने वालों और उसमें शामिल होने वालों के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर खुले शब्दों में महा आंदोलन की चेतावनी दी है।

जानकारी के अनुसार थाना धामपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में कुछ व्यक्तियों ने एक गौ माता को रात में पकड़ कर अपने घर में बांध लिया था। कुछ व्यक्तियों ने उन्हें ऐसा करते हुए देख लिया। बताया गया है कि अगले दिन उनके घर पर गौमाता नहीं मिली। किसी ने यह शिकायत गौरक्षा संघ के पदाधिकारियों से कर दी। इस पर गौरक्षा महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित सौरव शर्मा ने खुले शब्दों में गौ हत्या करने वालों और उसमें शामिल होने वालों के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर महा आंदोलन की चेतावनी दी है।

वहीं लोगों का कहना है कि रात में गौमाता को अपने घर पर बांध लिया, कोई बात नहीं। …लेकिन अगले दिन वहां गौमाता का न मिलना एक अचंभे की बात है, क्योंकि कुछ व्यक्तियों ने उन व्यक्तियों को गौ माता को पकड़ते हुए देखा था। जब गौ माता अगले दिन उनके घर नहीं मिल पाई तो उनके शक की सुई दूसरी तरफ घूमने लगी और यह बात एक दूसरे के पास से होती हुई गौ रक्षा संघ के पदाधिकारियों के पास पहुंच गई। इस पर गौरक्षा पदाधिकारियों का खून खौल उठा। गौरक्षा महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित सौरव शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने नींदड़ू चौकी पुलिस से ऐसे ही मामले में शिकायत की थी। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि गौकशों और उनको पकड़कर भी छोड़ने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ महा आंदोलन चलाया जाएगा।

Posted in , , ,

Leave a comment