newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिना नौकरी किये ईओ ने निकाला 6 माह का वेतन जिलाधिकारी को दिया गया शिकायती पत्र। नगर पंचायत झालू का मामला।

बिजनौर। बिना नौकरी किये छह महीने का वेतन निकालने का मामला प्रकाश में आया है। मामला नगर पंचायत झालू के अधिशासी अधिकारी का है। इस मामले में नगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई है।

बताया गया है कि नगर पंचायत झालू के अधिशासी अधिकारी प्रेमचन्द पूर्व में जनपद रामपुर की नगर पंचायत शाहबाद में तैनात थे। इनका शासन द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2021 को स्थानान्तरण जनपद बिजनौर की नगर पंचायत झालू में हो गया था। बताया गया है कि इनके द्वारा नगर पंचायत झालू में अपनी योगदान आख्या दिनांक 08 जनवरी 2022 को दी गयी। इस प्रकार 6 माह तक इनके द्वारा सर्विस नहीं की गयी। आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2022 में नगर पंचायत झालू के अध्यक्ष शहजाद अहमद की सांठगाठ से अधिशासी अधिकारी प्रेमचन्द ने सर्विस से बाहर रहे 6 माह का वेतन नगर पंचायत झालू से आहरित कर लिया। इसी प्रकार पूर्व में तैनात अधिशासी अधिकारी धर्मदेव व अध्यक्ष शहजाद अहमद ने आपस में सांठगाठ कर तमाम फर्जी भुगतान निकाल लिए गए,जो आडिटर के द्वारा आपत्तियों में प्रदर्शित किये गए। आपत्तियों के निस्तारण अभी तक नहीं किए गए हैं। कस्बा झालू बिजनौर के मोहल्ला चौधरियान निवासी संजीव राणा पुत्र करन सिंह ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में अनुरोध किया है कि उपरोक्त घोर अनियमितता व शासकीय धनराशि के दुरूपयोग की जांच कराकर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें।

शहजाद अहमद अध्यक्ष नगर पंचायत झालू

वहीं अध्यक्ष शहजाद अहमद ने बताया कि यह बात सही है कि अधिशाषी अधिकारी ने छह माह बाद ड्यूटी जॉइन की थी, लेकिन वह मेडिकल लीव पर थे, लिहाजा उक्त अवधि के वेतन का आहरण नियम विरुद्ध नहीं है।

Posted in , ,

Leave a comment