नगरपालिका की बोर्ड की मीटिंग का हुआ आयोजन
बिजनौर। स्योहारा नगरपालिका की बोर्ड की एक मीटिंग का आयोजन मीटिंग कक्ष में हुआ, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील व इओ एपी पांडे ने संयुक्त रूप से की।मीटिंग में गत बोर्ड की मीटिंग की पुष्टि के अलावा नगरपालिका द्वारा चल रहे अतिक्रमण अभियान के अंतर्गत भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने, स्ट्रीट वेंडरों को स्थान मुहैया कराए जाने, पालिका द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराए गए सरकारी भूमि पर पालिका द्वारा कब्ज़ा किये जाने, नगर में सड़कों की मरम्मत, निर्माण, गड्ढों, चैनल मरमत, निर्माण का कार्य, भवन के मानचित्रों की स्वीकृति व अन्य बिंदुओं पर विचार अध्यक्ष की अनुमति से रखे गए।

इस मौके पर चेयरमैन हाजी अख्तर जलील ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी दुकानदार के सामने से कोई भी पटरा तोड़ा नहीं जाएगा। यदि कोई कर्मचारी इस मामले में दोषी पाया गया तो उस पर कार्यवाही की जायेगी।साथ ही इस कार्यवाही में किसी तरह का भेदभाव भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इओ एपी पांडे ने भी कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी भी दुकानदार का शोषण नहीं किया जाएगा, यदि किसी कर्मचारी की शिकायत मिली तो उसको बक्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर लिपिक देवेन्द्र सिंह, मुकुल विश्नोई, मो. शान के अलावा सभासद इकरामुद्दीन, नसीम कुरेशी, अकरम, मो. यूनुस, यासीन, जयशंकर शर्मा, सनी रस्तोगी, संजीव भारद्वाज, बदर खान, इरफान व कई महिला सभासद भी मौजूद रहीं।
Leave a comment