newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल



बिजनौर। योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा संस्थान साकेत कॉलोनी सिविल लाइंस 2 बिजनौर अध्यक्ष योगेश कुमार, महासचिव ओपी शर्मा, इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन के जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिंह, भारतीय स्वाभिमान से श्री राम सिंह पाल द्वारा नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में रोगियों को एक्यूप्रेशर चिकित्सा मसाज चिकित्सा, कटि स्नान, स्टीम बाथ, आहार परिवर्तन के माध्यम से रोगियों का उपचार किया गया। उपचार कराने में ग्राम भोगपुर ताजपुर से पिंकी, सचिन, बिजनौर से मानसिंह, अशोक, राजवीर सिंह एडवोकेट सागर, नगीना से भूपेंद्र कुमार, अमरोहा तखतपुर से खचडूसिंह, नैनपुर नगीना से रुपा, नूतन, उषा देवी, मेसी देवी ने प्राकृतिक उपचार कराया। संगठन का उद्देश्य बिना दवाई के लोगों का उपचार करना है। समाज को बिना दवाई के स्वस्थ करना है। कार्यक्रम से पहले यज का आयोजन विनोद गोस्वामी, राम सिंह पाल, डॉ. नरेंद्र सिंह ओपी शर्मा ने किया।

Posted in , ,

Leave a comment