newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। नूरपुर क्षेत्र में 6 जून को सीएससी सेंटर संचालक के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया सामान व अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात राम अर्ज ने सोमवार दोपहर पुलिस लाइन सभाकक्ष में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि रविवार देर रात नूरपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोहावर नहर के पुल के पास जंगल में लूट की योजना बना रहे मोहित उर्फ रेंचो पुत्र संजय, गणेश दत्त शर्मा उर्फ जानू पुत्र दीपक शर्मा, जीशान उर्फ फैजान उर्फ टुल्ली पुत्र शौकीन निवासीगण ग्राम बिशनपुर धुंधली थाना स्योहोरा तथा कार्तिक उर्फ कशिश पुत्र रवि कुमार निवासी ग्राम खानपुर बिल्लौच थाना नूरपुर को मौके से गिरफ्तार किया। आरोप है कि खुद को घिरता देख इन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, चाकू व कारतूस भी बरामद किए। साथ ही 35400 रूपए, लैपटॉप, थंब मशीन व दो मोबाइल भी इनके पास से मिले। पुलिस पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि 6 जून को इन्होंने अपने एक अन्य साथी विशाल उर्फ शानू के साथ मिलकर जन सेवा केंद्र संचालक से एक लाख की नकदी, लैपटॉप व थंब मशीन आदि लूटे थे। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। एएसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार चारों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है। इन पर नूरपुर थाने में कई कई मुकदमे दर्ज है।

Posted in , , ,

Leave a comment