बिजनौर। जिलाधिकारी के निर्देश पर नोडल अधिकारी तथा एसडीएम धामपुर ने नगर में संचालित चार अल्ट्रासाउंड सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम कमियां मिलने पर संचालकों को सुधार के सख्त निर्देश दिए। प्रशासन की इस कार्यवाही से अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मचा रहा।

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर नोडल अधिकारी देवीदास तथा धामपुर एसडीएम मनोज कुमार सिंह संयुक्त रूप से निदान डायग्नोस्टिक सेंटर, दमयंती देवी नर्सिंग होम, सरल अस्पताल तथा टीएमआई इमेजिंग सेंटर पर औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। बताया जाता है कि इन चारों अस्पतालों पर पहुंचकर टीम ने मानक संबंधी कागजात व अन्य दस्तावेजों का गहनता से परीक्षण किया। इस दौरान अल्ट्रासाउंड मशीनों पर तैनात चिकित्सक का भी ब्यौरा स्वास्थ्य विभाग, एसडीएम ने लिया। बताया जाता है कि अधिकांश अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कई कमियां पाए जाने पर टीम ने असंतोष जताते हुए जल्द सुधार के निर्देश भी दिए।

उधर नोडल अधिकारी तथा एसडीएम के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की सूचना मिलने से नगर में संचालित अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया तथा वहअपने-अपने सेंटर बंद कर मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि नगर में कई झोलाछाप चिकित्सकों के यहां भी अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड संचालित किए जा रहे हैं। टीम की छापेमारी से इन झोलाछाप चिकित्सकों में भी हड़कंप मचा रहा। एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि सभी सेंटर संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए जल्द सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
Leave a comment