बैठक में ओवरलोड माल ना लाने का प्रस्ताव। ट्रांसपोर्टर दिनेश चौहान के प्रतिष्ठान पर हुई बैठक। वाहनों के ओवरहेड बॉडी कटवाने की मांग

बिजनौर। डंपर एवं ट्रक एसोसिएशन से जुड़े धामपुर के ट्रांसपोर्टरों की एक बैठक में ओवरलोड माल ना लाने तथा ओवरहेड ट्रकों की बॉडी कटवाने की मांग की गई। बाद में एक मांग पत्र उप जिलाधिकारी को भी सौंपा गया।

क्षेत्र के ट्रांसपोर्टर की एक बैठक रानी बाग पुलिस चौकी के निकट स्थित ट्रांसपोर्टर दिनेश कुमार चौहान के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। बैठक में ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वह सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार ही अब डंपर और ट्रक से माल सप्लाई करेंगे। बैठक के दौरान ट्रांसपोर्टर ने प्रशासन से ओवरलोड भरने के लिए बाध्य नहीं करने के साथ ही पट्टा धारकों को पट्टे स्थल पर कांटा लगाकर मानकों के अनुसार अपने-अपने वाहनों में माल देने की व्यवस्था कराने की भी मांग की। ट्रांसपोर्टरों ने रोष जताते हुए कहा कि उत्तराखंड, ठाकुरद्वारा की तरफ से आने वाले कई वाहन ओवरलोड माल लेकर आ रहे हैं। जिस कारण मानक अनुरूप लोड भरने वाले ट्रांसपोर्ट स्वामी को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ट्रांसपोर्टर ने संभागीय परिवहन अधिकारी बिजनौर से डंपरो की ओवरहेड बॉडी कटवाने की मांग की है। इसके साथ ही एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी के नाम देकर ओवरलोड वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान हनी प्रताप, नईम अहमद, सुशील कुमार, शादाब, चरण सिंह, अनिल, सलीम अहमद, प्रशांत कुमार, दिनेश कुमार चौहान सहित दर्जनों ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।
Leave a comment