अखिल भारतीय गोरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्योहारा में भव्य स्वागत अखिल भारतीय गोरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे स्योहारा। नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री के प्रतिष्ठान पर कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जोरदार स्वागत। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संस्था का उद्देश्य गौ माताओं की रक्षा करना।

बिजनौर। अखिल भारतीय गोरक्षा समिति के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री ताहिर हुसैन के स्योहारा के मुरादाबाद मार्ग स्थित प्रतिष्ठान पर संगठन का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत भैय्या ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज के समय में उनके संगठन में 4 लाख से ज़्यादा सदस्य जुड़े हैं और वो खुद लगभग 94 गोशालाओं का निजी रूप से संचालन करते हुए गोरक्षा व सेवा में लगे हैं। हेमंत ने भाजपा सरकार के सिद्धातों और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी से मोदी-योगी की नीतियों को अपनाने का आह्वान किया। प्रदेश महामंत्री ताहिर हुसैन ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका पूर्ण रूप से निर्वाह करेंगे और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन बादशाह व अध्यक्षता अरुण वर्मा ने किया। इस मौके पर मुकेश रस्तौगी, आलोक अग्रवाल, मनोज भटनागर, चंचल शर्मा, नईम इदरीसी, अशरफ़ डीलर, तनवीर ठेकेदार, अंश सिन्हा, नितिन गौड़, नीटू जोशी, तफसील अहमद, यासमीन मलिक,फरीद मलिक, शौकीन मलिक, अफजाल अहमद, पवन कुमार, नपेन्द्र कुमार, रजनीश कुमार, सूरज कुमार, बॉबी, शिशपाल आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a comment