पिता की पुण्यतिथि पर वृद्ध आश्रम पहुंचे एसपी दिनेश सिंह। समस्याओं को सुना, फिर कराया वृद्धों को भोजन। उनके साथ ही भोजन किया स्वयं गृहण।



बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह अपने पूज्य पिताजी स्व0 श्री आर0डी0बी0 सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत विदुर कुटी स्थित वृद्ध आश्रम पहुंचे। उन्होंने आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों की समस्याएं सुनी तथा उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने वृद्ध आश्रम में रहने वाले सभी वृद्धों को भोजन कराया व स्वयं भी उनके साथ बैठकर भोजन किया। वृद्धाश्रम में मौजूद बुजुर्गों ने एसपी को हार्दिक शुभाशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Leave a comment