
बिजनौर। जिला प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण त्योहार में संपन्न हुई। जनपद में ईद उल अजहा( बकरीद) हर्षोल्लास व आपसी भाईचारे के साथ मनाई गई। सुबह से ही जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं एसएसपी जनपद में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। नमाजियों द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु तथा नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार कोई भी हो; आपसी भाईचारा हमेशा कायम रहना चाहिए, इसकी मिसाल बिजनौर के नागरिकों ने एक वार फिर कायम की है। उन्होंने कहा कि ईद – उल – अजहा त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाए जाने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह से कृत संकल्पित है। एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि नमाज अदा कराने से लेकर त्योहार को शांति स्वरूप मनाए जाने लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं तथा माहौल खराब करने वालों पर लगातार निगरानी की जा रही है। माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Leave a comment