
प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका का झुमका हो गया गुम। पूछताछ के दौरान हंसने पर बच्ची की बेरहमी से पिटाई। पुलिस ने कराया बीचबचाव। अगले दिन हालात बिगड़ने पर कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती।

बिजनौर। प्राथमिक विद्यालय अमीपुर सुधा की छात्रा को अध्यापिका ने महज इसलिए पीटा कि उसका गायब झुमका नहीं मिल रहा था। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीएसए के अनुसार शिकायत के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय अमीपुर सुधा की अध्यापिका का झुमका कहीं खो गया। अध्यापिका ने कक्षा के बच्चों से पूछताछ की। इस दौरान एक बच्ची किसी बात पर हंस पड़ी। शक के आधार पर अध्यापिका ने बच्ची से पूछताछ की और लगभग 3 घण्टे तक मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। मामले की जानकारी पर छात्रा के परिजनों व ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंच कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर फैसला करा दिया।

परिजनों के अनुसार अगले दिन बच्ची की हालत बिगड़ गई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि ज्यादा पिटाई की वजह से बच्ची के शरीर व दिमाग पर गहरा असर पड़ा है।

इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया कि बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद उसके घर भेज दिया गया है। उन्होंने जिला अस्पताल के डॉक्टर से बात की तो बताया गया कि हालत ठीक है। कुछ लोग उसे भर्ती कराने का दबाव डाल रहे थे। यदि बच्ची के परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत की जाती है तो आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
Leave a comment