newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रिटायर्ड बीडीओ समेत पांच के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

बिजनौर। थाना हल्दौर क्षेत्र के गांव बल्दिया निवासी वरिष्ठ पत्रकार दुष्यंत चौधरी के साथ धोखाधड़ी कर 25 लाख रुपए का गबन कर लिया गया! ऐसा करने वाले भी सगे संबंधी ही बताए गए हैं! मामले की शिकायत पुलिस से करने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। बहरहाल; पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ भादवि की कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना कोतवाली हल्दौर प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर वरिष्ठ पत्रकार दुष्यंत चौधरी ने बताया कि उसके पिता श्री विजयपाल सिंह पुत्र श्री रघुवीर सिंह की 16 फरवरी 2022 को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसके बाद जानकारी करने पर पता लगा कि प्रार्थी के पिता स्वर्गीय श्री विजयपाल सिंह के बड़े भाई यशपाल सिंह (रिटायर्ड ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर) के साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया हल्दौर एवं जिला सहकारी बैंक हल्दौर में संयुक्त खाते थे। इनका संचालन ताऊ व यशपाल सिंह ने कर रखा था। बैंक से जानकारी करने पर पता लगा कि यशपाल सिंह ने उक्त संयुक्त बैंक खाते से करीब 25 लाख रुपए धोखाधड़ी करके अपने बेटे अनुज सिंह पुत्र यशपाल सिंह निवासीगण वीआईपी कॉलोनी और सरला पत्नी धर्मपाल सिंह, धर्मपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मोहल्ला चौधरीयान थाना कोतवाली शहर और धर्मेंद्र सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी गांव तिबड़ी थाना कोतवाली शहर के साथ मिलकर निकाल लिए हैं। आरोप है कि इस संबंध में जब उक्त आरोपियों से पूछताछ की गई तो वह बात करने को भी तैयार नहीं हुए। प्रार्थना पत्र में पत्रकार ने आरोप लगाया कि उपरोक्त लोग बेहद शातिर व अपराधी किस्म के हैं और पुलिस को तहरीर देने के कारण सड़क हादसे में मरवाने की धमकी दे रहे हैं। इसके अलावा यशपाल सिंह ने कई लोगों की जमीन कब्जाने को कोर्ट में मुकदमे दायर कर आतंकित किया हुआ है।
पीड़ित ने कहा कि उपरोक्त लोगों से प्रार्थी और उसके परिवार को जान माल का खतरा पूर्ण रूप से बना हुआ है। उपरोक्त लोगों ने षडयंत्र करके प्रार्थी के पिता के बैंक खाते से करीब 25 लाख रुपए का मिलकर गबन किया है। उपरोक्त अपराधियों के डर के कारण कुछ पीड़ित लोग पुलिस के पास तक नहीं पहुँच पा रहे हैं, जिस कारण उनके हौसले बुलंद हैं। प्रार्थना पत्र में रिपोर्ट दर्ज कर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि अगर किसी कारण अगले एक साल तक प्रार्थी के साथ कोई दुर्घटना होती है, तो उसका जिम्मेदार उपरोक्त लोगों को ही समझा जाए।

वहीं थाना प्रभारी उदय प्रताप ने बताया कि मामले में एक महिला समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए धारा 420/120बी/406 व 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक शिवकुमार सिंह को सौंपी गई है।

Posted in , ,

Leave a comment