newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर पशु चोर, दो फरार। गिरफ्तार बदमाशों पर मुजफ्फरनगर व बिजनौर थाना कोतवाली में दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे। 90,000/- रुपए नकद के साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की महिन्द्रा पिक-अप गाडी  भी बरामद। दो फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस।

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा पशु चोरी /अन्य चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ प्रवीन रंजन  सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान सेन्ट मेरीज चौराहे से दिनांक 17/18 जुलाई 2022 की अर्द्धरात्रि में दो अभियुक्तों बिल्ला उर्फ गुड्डु (उम्र करीब 32 वर्ष) पुत्र यासीन कुरैशी व शौकीन (उम्र 30 वर्ष) पुत्र शानू उर्फ मुस्तकीम कुरैशी निवासीगण जमाईपुरा बघरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 02 अवैध तमन्चे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार बदमाशों पर मुजफ्फरनगर व बिजनौर थाना कोतवाली में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस लाइंस सभागार में मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि बदमाशों के दो साथी शादाब पुत्र शानू उर्फ मुस्तकीम कुरैशी व आसिफ पुत्र ईनाम कुरैशी निवासीगण जमाईपुरा बघरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी से उतरकर फरार होने में कामयाब हो गए, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0 453/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम बिल्ला उर्फ गुड्डु व मु0अ0सं0 454/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शौकीन पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया- कि वे सभी बिजनौर तथा आसपास के जनपदों में रेकी कर पशु (भैस, भैंसा आदि ) चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। चोरी किये गये पशुओं को पशु बाजार तथा राह चलते व्यक्तियों को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं। करीब डेढ़ महीना पहले उन्होंने ग्राम जन्दरपुर से एक भैंसा (कटरा) चोरी किया था। उसके एक-दो दिन बाद मौ० कस्साबान से 02 भैंसा (कटरा) चोरी किये थे तथा करीब 10 दिन पहले सेंट मेरी चौराहे के पास से एक घर में से 02 भैंस तथा 01 भैंसा चोरी कर ले गये थे । चोरी किये गये उक्त सभी पशुओं को उन्होंने पशु बाजारों तथा राह चलते लोगों को बेच दिया था। इनके कब्जे से बरामद 90,000/- रुपये उसी के हैं। साथ ही महिन्द्रा पिक-अप गाडी (बिना रजिस्ट्रेशन नंबर) भी बरामद हुई है।  उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 356/22 धारा 379 भादवि, मु0अ0सं0 425/22 धारा 380 भादवि व मु0अ0सं0 451/22 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है।

गिरफ्तार / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वशिष्ठ, उ0नि० मौ० क्य्यूम, उ0नि० जुगेन्द्र तेवतिया, कां० अमित कुमार, कां० अरविन्द कुमार, कां0 1333 सचिन कुमार, आरक्षी चालक राजीव खोखर

Posted in , , ,

Leave a comment