
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक किया जा सकता है। सहायक निदेशक मत्स्य बिजनौर ने किया सर्वसाधारण को सूचित।
बिजनौर। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत जनपद में मत्स्य विभाग की विभिन्न उपयोजनाएं संचालित की गयी हैं।

सहायक निदेशक मत्स्य बिजनौर ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि मत्स्य विभाग बिजनौर के अन्तर्गत लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत शासकीय अनुदान प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल/वेबसाइट http://Fymis.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 जूलाई, 2022 तक तक निर्धारित थी। उच्च स्तर से प्राप्त दिशा निर्देश एवं निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वांछित प्रस्ताव नहीं मिल पाने के कारण अब अन्तिम तिथि 15 जूलाई, 2022 को बढ़ाकर 31 जुलाई, 2022 तक किया जाता है। योजना की गाइडलाईन विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें लाभार्थी की पात्रता एवं देय अनुदान सीमा का उल्लेख किया गया है ।
Leave a comment