बिजनौर। तेज बारिश में भी कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम उमेश मिश्रा और एसपी दिनेश सिंह मोटा महादेव मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने कावड़ियों का हालचाल जाना और कानून सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कांवड़ यात्रा व कांवडियों की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने तेज बारिश के बीच जिलाधकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत मोटा महादेव पुलिस चौकी व मोटा महादेव मंदिर पहुंचे। वहां दोनों अधिकारियों ने शिव भक्तों का हालचाल जाना। सावन के महीने में कांवड़ यात्रा की शुरुआत से ही डीएम उमेश मिश्रा और एसपी दिनेश सिंह सड़कों पर उतर कर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही कांवड़ियों का हालचाल जान कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा का इस बात पर जोर है कि कांवड़ यात्रियों के आवागमन के रास्ते में पड़ने वाले पड़ावों पर विशेष निगरानी हो। शिव मंदिरों, शिवालयों, देव मंदिरों, यात्रा मार्गों सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। यात्रा मार्गों पर स्ट्रीट लाइट सुनिश्चित की जाए। संवेदनशील स्थलों पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए।
Leave a comment