newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

करोड़ों की विवादित जमीन का अहले कमीशन करने के कोर्ट ने दिये आदेश। दोनों पक्षों के वकील और पुलिस रही मौजूद।

बिजनौर। नहटौर में करोड़ों रुपए की विवादित भूमि का गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर अहले कमीशन किया गया। नासिर और सलीम नाम के दोनों पक्षों के वकीलों की देखरेख में अहले कमीशन की कार्यवाही की गई। इस दौरान दोनों पक्षों के वकील उनके चपरासी और पुलिस की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अमल में लाया गया। गौरतलब है कि जनपद बिजनौर के थाना नहटौर क्षेत्र के शेटपुर धनेश्वर में स्थित 18 बीघा विवादित भूमि पड़ी है, जिसमें दोनों पक्ष सलीम और नासिर की ओर से कोर्ट में वाद दायर किया गया है।

गुरुवार को कोर्ट ने नासिर के पक्ष में आदेश करते हुए अहले कमीशन का आदेश जारी किया। बता दें कि नहटौर निवासी भूमाफिया सलीम का बातचीत में झूठ जगजाहिर हो रहा है। पहले तो सलीम खुद बोल रहे हैं कि यह जमीन हमने भस्सू से खरीदी थी लेकिन बाद में सलीम का कहना है कि यह जमीन उसने भस्सू के भाई रामू से खरीदी थी। हालांकि कोर्ट ने दोनों वकीलों की दलीलों के बाद नासिर के हक में फैसला सुनाते हुए जमीन के अहले कमीशन का आदेश जारी किया है। पहले भी नासिर अहले कमीशन कराने पहुंचा था, जिसमें भूमाफिया सलीम ने अपनी दबंगई के बल पर नासिर को वहां से भगा दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस की सुरक्षा के बीच अहले कमीशन की कार्रवाई की गई है।

जनपद बिजनौर में समाचार, विज्ञापन एवं एजेंसी के लिए संपर्क करें, ब्यूरो चीफ सतेंद्र सिंह 8433047794
Posted in , , ,

Leave a comment