
बिजनौर। अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल हो रही हैं। आखिरकार कहां से आये खादर क्षेत्र में अवैध हथियार। अवैध हथियारों को लेकर मंडावर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल हो रही है, जिसमें कुछ युवकों के फोटो अवैध हथियार हाथ में लिए हुए फोटो दिखाई दे रहे हैं और वीडियो में एक युवक अवैध बंदूक में कारतूस डालकर उसे चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। आखिरकार इन युवकों का इरादा क्या है, क्या यह क्षेत्र में अपना रौब जमाना चाहते हैं और इनके पास यह हथियार कहां से आये यह भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
आएदिन पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है मगर फिर भी यह कुछ युवा हाथ में अवैध हथियार लिए हुए फोटो और वीडियो को वायरल कर देते हैं। अवैध हथियार के फोटो अपने स्टेट्स भी लगा रंखे है। इन फोटो और वीडियो से इनके होंसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। उन्हें यह नहीं पता कि अवैध हथियार रखना कानूनी अपराध है और कार्यवाही भी हो सकती है। उधर सुत्रो से पता चला है कि अवैध हथियारों के फोटो और वीडियो दयालवाला क्षेत्र की हैं अभी कुछ दिनों पहले खास दयालवाला गांव में एक युवक ने दूसरे युवक पर अवैध हथियार से खेत में ट्रैक्टर निकालने को लेकर फायरिंग कर दी थी, जिसमें दूसरा युवक बाल बाल बचा था। सुचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध हथियार को मौके से बरामद करते हुए फरार युवक को भी गिरफ्तार कर लिया था। उधर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि ऐसे यूवकों की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
Leave a comment