बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र में विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके देवर को तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। जांच में मामला अवैध संबंधों का निकल कर आया है। देवर अपने दोस्तों से भी संबंध बनाने के लिए भाभी पर दबाव डाल रहा था। विरोध करने पर चारों ने साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस लाइन सभागार में सोमवार दोपहर प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि 19 जुलाई को चान्दपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर ककराला निवासी 27 वर्षीय कुमकुम पत्नी सुनील का शव गांव के पास जगदीश के खेत से बरामद हुआ था। मृतका के गले में उसी के चुनरी से फंदा लगा हुआ था। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अंशुल पुत्र राकेश, छोटू पुत्र उदय राज, कंचन पुत्र बब्बे, दीपक पुत्र नंदू, राजू पुत्र तेजपाल, अनिल पुत्र नन्हे निवासीगण ग्राम भगवंतपुर ककराला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो कहानी बिल्कुल ही अलग निकली।

नामजद से अलग निकले आरोपी- पुलिस ने इस मामले में विशाल पुत्र मुकेश, छोटू पुत्र उदयराज, अमित पुत्र राजेंद्र, कोशिंद्र पुत्र रामअवतार निवासीगण ग्राम भगवंतपुर ककराला को ग्राम ताहरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर ही खेत से पानी की बोतल, अमित का मोबाइल, जिसमें कुमकुम के फोटो थे बरामद किया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार विशाल ने बताया कि वह रिश्ते में कुमकुम का देवर लगता है। कुमकुम के पति, जेठ व अन्य परिजन बाहर रहते हैं। करीब डेढ़ साल पहले उसने तंत्र विद्या से कुमकुम को बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था और उनके बीच प्रेम संबंध बन गए थे, लेकिन पिछले कुछ समय से कुमकुम ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और उससे छुटकारा पाने का प्रयास करने लगी। 18 जुलाई की शाम वे चारों पंचायत भवन में बैठे हुए थे। इस दौरान उन तीनों ने कुमकुम की तारीफ करते हुए उसे संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की। इसके चलते विशाल ने योजना बनाकर अगली सुबह जब कुमकुम चारा लेने गई, तो अपने दोस्तों को भी बुला लिया। इन सब ने कुमकुम के साथ संबंध बनाने का प्रयास किया, तो उसने विरोध किया और गांव जाकर इनकी हरकत ग्रामीणों को बताने की बात कहते हुए वहां से भागने लगी, तो इन चारों ने कुमकुम को घेर लिया और दुपट्टे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। मृतका के शरीर पर इनमें से किसी के फिंगरप्रिंट ना आए इसलिए इन्होंने उसके शव को पानी से धो दिया और उस पर मिट्टी डाल दी। पुलिस ने इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनका चालान कर दिया।
गिरफ्तारी में शामिल टीम- स्वाट/सर्विलांस टीम में निरीक्षक मनोज परमार, निरीक्षक सतेन्द्र सिंह, उ०नि० जर्रार हुसैन (प्रभारी सर्विलांस), है०कां० राजकुमार नागर, कां० रईस अहमद, कां० खालिद, कां० अरुण कुमार, कां० मोनू कुमार, कां० मोहित शर्मा, कां० बेताब जावला, कां० मोहित कुमार, कां० गौरव तोमर के अलावा थाना चांदपुर के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे, उ0नि0 लोकेश कुमार, हे0का0 नवी हसन, का0 अनुज कुमार का0संजीव कुमार, का0 पुष्पेन्द्र कुमार शामिल रहे।
Leave a comment