
नगर पालिका धामपुर में हो रहे भष्टाचार के खिलाफ दिया ज्ञापन
बिजनौर। अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के नगर अध्यक्ष समाजसेवी संयम जैन ने नगर पालिका परिषद धामपुर द्वारा संचालित शिवाजी पार्क व सम्पदकाचार्य पं. रुद्रदत्त शर्मा पुस्तकालय में असुविधाओं एवं भष्टाचार का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव को सौपा।
ज्ञापन में बताया कि धामपुर नगर पालिका धामपुर का नगर में एकमात्र शिवाजी पार्क है, जिसमे गत 7 जनवरी 2022 को सम्पादकाचार्य पं.रुद्रदत्त शर्मा पुस्तकालय, मूर्ति अनावरण, मिनी जिम का उदघाटन किया गया था। सर्दियों के मौसम में हुए कार्यक्रम में गर्मी का अहसास न होने के कारण पुस्तकालय में आज तक न तो रोशनी के लिए लाइटों का प्रबंध किया गया। न गर्मी और उमस से बचने के लिए पंखों, कूलर व एयरकण्डीशनर की व्यवस्था की गयी। इस कारण यह पुस्तकालय वीरान सा लगने लगा है, वहीं जिस पं.रुद्रदत्त शर्मा की मूर्ति का अनावरण हुआ था। वह जमीन पर रखी हुई है, क्योंकि बरसात के मौसम में मूर्ति को रखने के लिए बनाया गया चबूतरा जमीन में धंस गया था। मिनी जिम में कसरत करने की मशीन टूट चुकी है। इनकी मरम्मत कराने में कोई भी रुचि नहीं दिखा रहा है। इसके अलावा जिनके नाम पर इस पार्क का नाम शिवाजी पार्क पड़ा है, वह खुद सर्दी, गर्मी और बरसात में खुले आसमान के नीचे खड़े रहने को मजबूर हैं यानि मूर्ति के ऊपर छत तक नहीं है। शाम ढलते ही शिवाजी पार्क में मदिरापान का कार्य शुरु हो जाता है, जिन पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है। यदि चेयरमैन राजू गुप्ता और ईओ सुभाष कुमार इन समस्याओं को दुरुस्त करने में कामयाब रहे तो हम उनका सार्वजनिक तौर पर आभार व्यक्त करेंगे। ज्ञापन देने वालो में व्यमकेश चौहान अन्नू वर्मा शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे।
Leave a comment