newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बेंच स्थापना के लिए पश्चिमी उ०प्र० राजस्व बार संघ ने सौंपा ज्ञापन

बिजनौर। पश्चिमी उ०प्र० राजस्व बार संघ की ओर से राज्यपाल उ०प्र० को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। ज्ञापन में पश्चिमी उ0प्र0 में राजस्व परिषद की बेंच की स्थापना की मांग की गई।

बार संघ के अध्यक्ष रामेन्द्र सिह रामाराव ने कहा कि पश्चिमी उ0प्र0 में राजस्व परिषद की बेंच की स्थापना किये जाने से वादकारियो एवं अधिवक्ताओं को आने वाली अनाश्यक समास्या का समाधान हो जायेगा। पश्चिमी उ0प्र0 में राजस्व परिषद की बेंच स्थापना किये जाने हेतु बार संघ हर सम्भव प्रयास करेगा। बार संघ के महासचिव एस०एम० हसनैन जैदी ने कहा कि सस्ता व सुलभ न्याय पाना हर नागरिक का संविधानिक अधिकार है। भारतीय सविधान के अर्न्तगत ऐसी व्यवस्था की गयी है कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचे, बकिन्तु पश्चिमी उ०प्र० की जनता के लिये रास्ता व सुलभ न्याय पाना केवल सपना जैसा हो गया है, पश्चिमी उ0प्र0 में राजस्व परिषद की बेंच स्थापना से न केवल वादकारियो बल्कि अन्य नागरिकों की भी समास्याओं का समाधान होगा। वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन किशोर शर्मा ने कहा कि वादकारी लगभग 500 किमी दूर लखनउ व लगभग 650 किमी दूर इलाहाबाद तक वाद की पैरवी के लिए जाते हैं जबकि जनता को सस्ता व सुलभ न्याय प्रदान करने के लिये पश्चिमी उ0प्र0 में राजस्व परिषद की पूर्ण बेंच की स्थापना किया जाना जरूरी है। ज्ञापन देने वालों में पश्चिमी उ०प्र० राजस्व संघ के अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह रामाराव, महासचिव पूर्व डी०जी०सी० रेवेन्यू एस०एम०हसनैन जैदी एड0, कार्यकारणी सदस्य नवीन किशोर शर्मा एड०. उपेन्द्र कुमार शर्मा एड0, पवन शर्मा एड०, सुशील कुमार पाल एड०, मनोज जैन एड, उदयवीर सिह एड०, नासिर हुसैन एड0, फराज हैदर एड०, इमराना हुसैन एड०, कल्बे अब्बास एड0 आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

Posted in , ,

Leave a comment