newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

12 साल से कक्षा 8 की फर्जी मार्कशीट के आधार पर तैनात है आंगनबाडी कार्यकत्री। डीएम से शिकायत। जांच के आदेश।

बिजनौर। कक्षा 8 की फर्जी मार्कशीट के जरिए 12 साल से आंगनबाडी में कार्यकत्री के पद पर कार्यरत एक महिला की शिकायत जिलाधकारी से की गई है। मामला विकास खण्ड आकू नहटौर अंतर्गत मिर्जापुर के प्राईमरी स्कूल का है। जिलाधकारी ने शिकायत के साथ पेश कागजात की जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही की बात कही है।

ग्राम मिर्जापुर विकास खण्ड ऑकू नहटौर तहसील धामपुर जिला बिजनौर निवासी अय्यूब पुत्र शकूर व अय्युम पुत्र अकबर ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। आरोप लगाया कि नसीमा पत्नी जरीस निवासी मिर्जापुर विकास खण्ड ऑकू नहटौर तहसील धामपुर ने कक्षा 8 की फर्जी मार्कशीट अनिसा पत्नी जरीश के नाम से बनवा रखी है। साथ ही बताया कि नसीमा करीब 2010 से आंगनबाडी में कार्यकत्री के पद पर मिर्जापुर के प्राईमरी स्कूल मे कार्यरत है। यही नहीं अब इसने आधार कार्ड भी अनिसा के नाम का ही बनवा लिया है, जबकि ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट में नसीमा पत्नी जरीश नाम अंकित है। विधान सभा लिस्ट में भी नसीमा पत्नी जरीश नाम अंकित है। शिकायतकर्ताओं ने उक्त फर्जी मार्कशीट की जाँच कराने तथा उसे कार्यकत्री के पद से हटाने की मांग की। जिलाधकारी ने शिकायत के साथ पेश कागजात की जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही की बात कही है।

Posted in , , ,

Leave a comment