newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चार थानाध्यक्ष समेत बिजनौर में तैनात 16 दरोगा बने इंस्पेक्टर। एसपी ने स्टार लगा कर दी बधाई।

बिजनौर। जिले में तैनात 16 दरोगा एक साथ इंस्पेक्टर बन गए हैं। पुलिस लाइन में एसपी दिनेश सिंह ने सभी को स्टार लगाकर उनके उज्ववल भविष्य की कामना की। जिले में एक साथ 16 दरोगा के इंस्पेक्टर बनने से पुलिस विभाग में खुशी का माहौल है।

कंधे पर स्टार लगा कर एसपी ने दी बधाई-
बुधवार को पुलिस लाइन में जिले में अलग-अलग जगह तैनात 16 उप निरीक्षक को इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नत होने पर एसपी दिनेश सिंह ने सभी को बधाई दी। पुलिस लाइन में मौजूद सभी 16 दरोगा के कंधे पर एक-एक स्टार लगाकर उन्हें बधाई दी। उनके उज्ववल भविष्य की कामना की।

दरोगा जो बने इंस्पेक्टरथानाध्यक्ष बढ़ापुर अनुज तोमर, मंडावली नरेंद्र गौड़, मंडावर संजय कुमार, स्योहारा राजीव चौधरी, एसएसआई बिजनौर सुनील कुमार, एसएसआई स्योहार संजीव कुमार, ओमवीर सिंह, सत्येंद्र सरोहा, प्रेमपाल सिंह, बाबूराम, किरनपाल सिंह, नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, वीरेंद्र, राजेंद्र कुमार व विनोद कुमार मिश्रा प्रोन्नति के बाद इंस्पेक्टर बन गये हैं। इस मौके पर एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह, सीओ ट्रेनिंग व अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Posted in , , ,

Leave a comment