बिजनौर। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार टीबी रोगियों को गोद लिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन के आवास पर टीबी रोगियों को गोद को लिया गया।

हाजी नईम उल हसन पूर्व विधायक के आवास पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विशाल दिवाकर, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक उमर फारुख, यशवंत सिंह टीबी एचवी ने टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार वितरित किये। इसमें
चने, गुड़, सोयाबीन की बड़ी, मखाने, काले चने, प्रोटीन पॉवडर आदि की किट टीबी रोगियों को वितरित की गई।
पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन ने कहा कि शहर स्योहारा के जितने भी टीबी रोगी या अन्य किसी भी प्रकार के रोगी या किसी परेशानी में मुब्तिला हैं, उनके लिए मेरे दरवाज़े हमेशा खुले हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग या किसी भी सामाजिक संस्था को मेरी कही भी सहयोग की आवश्यकता है, तो हर वक़्त तैयार हूं।
Leave a comment