जिलाधिकारी ने 38 विद्यालयों को प्रदान किये स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार। अच्छा कार्य करने वाले 05 प्रधानाअध्यापक, 05 प्रधान व 01 खण्ड शिक्षा अधिकारी भी पुरस्कृत। शिक्षा व स्वास्थय प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं: डीएम। बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा व बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए करें कार्य: डीएम। जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प में जनपद को पहले स्थान पर लाने के दिये निर्देश।

बिजनौर। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 कार्यक्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने 38 परिषदीय व प्राथमिक विद्यालयों को पुरस्कार दिये। पुरस्कार 06 कैटेगिरी पेयजल, शौचालय, हैण्डवॉश, स्वच्छता स्वभाव, मरम्मत, कोविड प्रोटोकॉल पालन में दिये गये। 08 पुरस्कार ऐसे विद्यालयों को दिये गये जो सभी कैटेगिरी में प्रथम आये। अच्छा कार्य करने वाले 05 प्रधानाअध्यापकों व 05 प्रधानों व 01 खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर निपुण भारत के कार्यों की समीक्षा भी की गयी।
जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि ऑपरेशन कायाकल्प मे जनपद बिजनौर दूसरे स्थान पर है। जिलाधिकारी ने प्रथम स्थान पर लाने के लिये खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, एडीओ पंचायत को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य प्रत्येक व्यक्ति के जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं इसलिये बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा व बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिये कार्य करें।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिये विद्यालयों ने ऑनलाईन आवेदन किया। 59 प्रश्नों के उत्तर फोटो सहित दिये, जिसका थर्ड पार्टी (तीसरा पक्ष) से सर्वे कराने के उपरान्त विजेता निर्धारित किये गये। 110 मार्क में से नम्बर दिये गये। इसके अतिरिक्त कायाकल्प योजना में अच्छा कार्य करने वाले 05 प्रधानाअध्यापकों, 05 प्रधानों व 01 खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी पुरस्कृत किया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिये 38 परिषदीय व प्राथमिक विद्यालयों को पुरस्कार दिये गये। पुरस्कार 06 कैटेगिरी पेयजल, शौचालय, हैण्ड वॉश, स्वच्छता स्वभाव, मरम्मत, कोविड प्रोटोकॉल पालन में दिये गये। 08 पुरस्कार ऐसे विद्यालयों को दिये गये जो सभी कैटेगिरी में प्रथम आये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह सहित अन्य अधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाअध्यापक, अध्यापक व बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a comment