newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। मंडावर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को दबोच लिया है। बदमाश लूट की कार में सवार होकर घटना को अंजाम देने जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है।

एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात सूचना मिली कि एक कार में दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। इस पर रात को ही जिले में चेकिंग अभियान शुरू किया गया। थाना मंडावर क्षेत्र के अंतर्गत चंदक की तरफ से आ रही एक कार को मंडावर पुलिस ने हरिहर नगर चौकी के निकट रोकने का प्रयास किया गया। तभी कार सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। कुछ दूर चल कर ईनामपुरा मोड़ पर इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई।

बदमाशों की फायरिंग में स्वाट टीम के आरक्षी अरूण कुमार को हाथ में गोली लगी तथा पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने इस दौरान घायल मोहम्मद अकबर पुत्र अब्दुल हमीद निवासी कस्बा व थाना अमरोहा और उस्मान पुत्र अशरफ अली खान निवासी हमजा मस्जिद के पास थाना कटघर जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि बदमाशों ने चांदपुर क्षेत्र से कार लूटी थी। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

इस संबंध में थाना मण्डावर में मामला पंजीकृत किया गया है। अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में 187/22 व 188/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अकबर व उस्मान पंजीकृत किए गए है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि अभियुक्तगणों से पूछताछ व जांच में ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त वैगन-आर जहीर हसन पुत्र जमीर हसन निवासी मोहल्ला पतियापाड़ा, थाना चांदपुर जनपद बिजनौर की है, जो कि 23 जुलाई को उन्होंने कलियर शरीफ जाने के लिये बुक की थी तथा रात्रि में गाड़ी मालिक/ चालक जहीर को नशीला पदार्थ खिलाकर / सुंघाकर उसकी गाड़ी लूट ली थी तथा जहीर को सड़क किनारे झाडियों में फेंककर फरार हो गए थे।

Posted in , , ,

Leave a comment