newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म के आरोपी पिता को जेल। पिता बना कलंक। नाबालिग पुत्री के साथ करता था दुष्कर्म। मां की शिकायत पर स्योहारा पुलिस ने भेजा जेल।

बिजनौर। कलयुगी बाप की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां एक माँ ने अपने पति पर ही पिता पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। बाप अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करता चला आ रहा था। बेटी और उसकी मां जब इसका विरोध करती थी तब वह दोनों की बेरहमी से पिटाई करता था। लगातार हो रहे अत्याचार से परेशान होकर पीड़िता की माँ ने अपने पति के करतूत की पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पकड़ सम्बंधित धाराओं में न्यायलय के समक्ष पेश किया।

स्योहारा थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला ने जीआरपी थाना देहरादून में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ मेरा अपना ही पति दुष्कर्म व मारपीट किया करता था। शारीरिक शोषण से परेशान होकर पुत्री ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी तो उसके पैरों के जमीन खिसक गई। जीआरपी देहरादून ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित पिता के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज क़र मुक़दमे को स्योहारा थाने में स्थनांतरित कर दिया था। स्योहारा पुलिस ने मुक़दमे की विवेचना करते हुए पीड़ित किशोरी के बयान व मेडिकल की कार्यवाई की, जिसमें पीड़ित किशोरी ने अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप भी लगाया था। थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर पिता के विरुद्ध दुष्कर्म की धारा भी बढ़ गई थी। आरोपित पिता कौशल शर्मा पुत्र शेखर शर्मा निवासी मलकपुर स्योहारा को गिरफ्तार क़र चालान क़र दिया गया है।

Posted in , , ,

Leave a comment