newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शिव मंदिर चाहशीरी में सदा सुहागन तीज मिलन कार्यक्रम कायस्थ महिलाओं ने मनाया

बिजनौर। कायस्थ महिलाओं के द्वारा नौबत राय कायस्थ शिव मंदिर में मोहल्ला चहशीरी बिजनौर में हरियाली तीज का त्योहार हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर महिलाओं ने पूर्ण श्रृंगार कर अपने परिवार के लिए मंगल कामना की एवं झूला झूल कर मंगल गीत गाए। महिलाओं ने मंगल गीत के साथ एक दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दी। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक नृत्य हुए।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंगोली भटनागर ने किया। तीज क्वीन श्रीमती रचिता भटनागर रहीं। श्रीमती शोभा भारतीय एवं श्रीमती उषा भटनागर को लाइफटाइम अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती गार्गी भटनागर, श्रीमती हिमानी भटनागर, श्रीमती अंजलि भटनागर एवं श्रीमती किरन भटनागर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती दीपांजलि भटनागर, श्रीमती महिमा भटनागर, श्रीमती चेतना भटनागर, श्रीमती रेखा भटनागर, श्रीमती संगीता भटनागर एवं श्रीमती प्रीति भटनागर ने अपना उल्लेखनीय योगदान दिया ।अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयास के लिए योगी जी एवं मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा इसे और बढ़ाने की आवश्यकता बताई गई।

Posted in , ,

Leave a comment