नलकूपों से विद्युत मीटर उखाड़ कर किसानों ने विभाग में जमा कराए। भाकियू टिकैत ने शुरू की बिजली विभाग से आरपार की लड़ाई।

बिजनौर। भाकियू टिकैत ने बिजली विभाग के शोषण से किसानों को मुक्ति दिलाने की मुहिम छेड़ दी है। गुरुवार को ट्यूबवेलों पर लगे मीटर उखाड़ कर जिले के सभी अधिशासी अभियंता कार्यालय में जमा करा अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया गया।
किसानों की अनेक गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए भाकियू के जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह, मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद बाबूराम तोमर, प्रदेश महासचिव ठाकुर रामौतार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदपुर देवमल डॉ विजय चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष किरतपुर देवदत्त शर्मा के नेतृत्व में भाकियू पदाधिकारियों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अधिशासी अभियंता खंड कार्यालय बिजनौर व किरतपुर कार्यालय पर प्रदर्शन कर किसानों के निजी नलकूप पर लगे मीटर उखाड़ कर जमा करा दिये।

भाकियू मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर व जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने कहा कि सरकार के बिना आदेश के ही बिजली विभाग के अधिकारियो ने किसानों के निजी नलकूपों पर मीटर लगाकर बिल उगाही शुरु करके किसानों से लूट शुरू कर दी थी। आंदोलन के दबाव में विद्युत अधीक्षण अभियंता बिजनौर निरंजन कुमार सिंह कह रहे हैं कि किसानों से मीटर से बिल नहीं लिया जाएगा जबकि ये आदेश सरकार ने 12 मई 2021 को किया था। इसलिए किसानों को लूटने वाले अधिकारी से किसान को डबल रिकवरी करके पैसे वापस कराए जाएं। एक दिन पूर्व ही भाकियू के मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर, जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने अधीक्षण अभियंता निरंजन कुमार सिंह से कहा था कि यूपी की योगी सरकार किसानों का बिल आधा करने के आदेश कर चुकी है तो फिर मीटर लगवा कर किसान अपने नलकूप का बिल 4 गुना क्यों जमा करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के नलकूप का बिजली बिल फ्री करना चाहिए क्योंकि किसान जमीन के नीचे से पानी निकाल कर जमीन के ऊपर छोड़कर सिर्फ राष्ट्रहित में देश के लिए अन्न तैयार करता है तो फिर किसान बिजली का बिल क्यों दें।
उन्होंने कहा कि सरकार और अधिकारी अपने इरादे साफ करें और किसानों को कमजोर समझना छोड़ दें। अगर किसान के साथ छेड़छाड़ की जाएगी तो किसान मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठा है।
जिले के सभी आठों विद्युत सब डिवीजन पर जमा कराए मीटर- जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने बताया कि अधीक्षण अभियंता कार्यालय बिजनौर व धामपुर के अंतर्गत पड़ने वाले जिले के सभी आठों विद्युत सब डिवीजन पर भाकियू पदाधिकारियों के नेतृत्व में जिले के किसानों ने अपने ट्यूबवेल पर लगे सैकड़ों विद्युत मीटर उखाड़ कर जमा कर दिये हैं। किरतपुर और बिजनौर में 85 मीटर जमा कराए गए हैं और ये क्रम निरंतर चालू रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी किसान किसी भी कार्यालय पर अगर अपना मीटर उखाड़ कर जमा करने जाए तो कोई अधिकारी आनाकानी न करे। अगर किसी किसान को परेशान किया गया तो उस अधिकारी को कुर्सी पर नहीं बैठने दिया जायेगा।
भाकियू के राष्ट्रीय सचिव धीर सिंह बालियान की अध्यक्षता व ब्लाक महासचिव मोहम्मदपुर देवमल पंकज सहरावत के संचालन में तहसील अध्यक्ष बिजनौर कोमन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संदीप त्यागी, जिला सचिव डालचंद प्रधान, बीरेंद्र सिंह, रिटायर्ड डिप्टी एसपी एमपी सिंह, दिनेश कुमार, गजेंद्र सिंह, वीर सिंह, पुष्पेंद्र ढाका एडवोकेट, संजीव कुमार, निपेंद्र सिंह, तपेंद्र सिंह, संदीप सिंह, मास्टर गिरिराज सिंह, मनप्रीत सिंह संधू, रवि शेखर तोमर, शुभम राणा, अनिल पंवार, अरुण नेता जी, जय सिंह, तेजपाल सिंह, अमनदीप सिंह, रोहित राणा, मोनू चौधरी, महावीर सिंह, शीशराम सिंह, सतेंद्र राठी आदि भाकियू पदाधिकारी मौजूद रहे।
Leave a comment