-सीतापुर में साथी की मृत्यु पर पशुधन प्रसार अधिकारी संघ खफा
-सीवीओ को ज्ञापन सौंप आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग
बिजनौर। पशुधन प्रसार अधिकारी संघ ने सीतापुर मेंअपने साथी की मृत्यु पर रोष प्रकट करते हुए दोषी लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सीतापुर में साथी की मृत्यु से क्षुब्ध होकर पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में बिजनौर कार्यालय पर एकत्र हुए। उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।

संघ के जिला अध्यक्ष आकाश कुमार चौहान ने कहा सीतापुर जनपद में हमारे साथी कमलेश कुमार यादव को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने दो माह तक जानबूझकर मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया। इस कारण कमलेश कुमार को दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गई। प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर निदेशक पशुपालन विभाग लखनऊ को संबोधित ज्ञापन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में उक्त प्रकरण में दोषी अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई। साथ ही चेताया गया कि कार्रवाई ना होने पर संपूर्ण प्रदेश में आंदोलन/अनशन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष डा आकाश कुमार चौहान, जिला महामंत्री लीवेन्द्र कुमार, मंडल संरक्षक आरके वर्मा, कोषाध्यक्ष विजय पाल सिंह एवं संजय कुमार आदि शामिल रहे।
Leave a comment