
भाजपा विधायक ने किया कोविड-19 बूस्टर डोज अभियान का शुभारंभ
बिजनौर। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड-19 कि बूस्टर डोज लगवाने का शुभारंभ जिला अस्पताल में हो गया। साथ ही विकास भवन बिजनौर में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ भी हुआ।

संगठन के निर्देश अनुसार विधानसभा क्षेत्र 22 बिजनौर के अंतर्गत कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक श्रीमती सूची चौधरी द्वारा किया गया। उसके पश्चात विकास भवन बिजनौर में आयोजित युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ भी सदर विधायक ने किया।

इस अवसर पर विभागीय अधिकारी डॉक्टर एवं जिला उपाध्यक्ष पूनम गोयल, नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता, मंडल अध्यक्ष ललित कुमार, जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग मोनू, किसान मोर्चा जिला मंत्री राहुल चौधरी, नगर मंत्री मनदीप चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, अंकुर गौतम, अनूप चौधरी, अभिनय, जितेंद्र राजपूत, श्रवण कुमार, राजीव राजपूत, हिमांशु, राजवीर एडवोकेट आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Leave a comment