स्वतन्त्रता दिवस के अवसर एवं “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाये जाने के उपलक्ष्य में नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम, बिजनौर में विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
बिजनौर। शासन के निर्देशों के क्रम में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर एवं “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाये जाने के उपलक्ष्य में नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम, बिजनौर में विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि 14, अगस्त, 22 को अमृत मैराथन दौड़ का आयोजन प्रातः 6.00 बजे नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम से एवं सभी आयु वर्ग के बालक/बालिका की जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता, 15 अगस्त, 2022 को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर महिला/पुरुष वर्ग की जिला स्तरीय क्रासकन्ट्री दौड़ का आयोजन तथा एथलेटिक प्रतियोगिता, जिसमें 100 मी० दौड़ बालक/बालिका 12 वर्ष से कम 1500 मी० दौड़ (पुरूष), 800 मी0 दौड़ (पुरूष), 400 मी० दौड़ (महिला), 100 मी० दौड़ (पुरुष/महिला), 100 मी0 दौड़ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी समस्त विभाग (पुरुष) एवं ट्राई साईकिल दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
Leave a comment