मंदिर की कीमती जमीन को लेकर हुई थी पुजारी की हत्या। एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल। खुलासा करने में नाकाम इंस्पेक्टर लाइनहाजिर स्वाट टीम के प्रभारी सतेंद्र सिंह को बनाया कोतवाल

बिजनौर। शेरकोट में तीन दिन पहले हुई मंदिर के पुजारी की हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने मंदिर की कीमती जमीन पर कब्जा करने में अड़ंगा बने पुजारी की हत्या की थी। इससे पहले एसपी दिनेश सिंह ने मंदिर के पुजारी की हत्या का खुलासा न कर पाने और अपराधों में लगाम लगाने में नाकाम रहे शेरकोट इंस्पेक्टर सनोज प्रताप को लाइन हाजिर कर दिया।

जानकारी के अनुसार शेरकोट थाना क्षेत्र के मनोकामना मंदिर में शनिवार की सुबह पुजारी बेगराम (70 वर्ष) पुत्र स्व0 मिश्रु सिंह निवासी ग्राम पुरैनी थाना नूरपुर जनपद बिजनौर की अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। हत्या की सूचना मिलने पर जुटी भारी भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी व घटना के खुलासे की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 74 पर जाम लगा दिया था। थाना क्षेत्र में लगातार बड़ी घटनाएं हो रही थीं। एसपी ने गुस्साए ग्रामीणों को घटना के खुलासे के लिए 48 घण्टे का समय दिया था।

शेरकोट थाना अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि पुजारी की हत्या के मामले में दिनेश कुमार उर्फ भुट्टो को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह मनोकामना मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहता था। मंदिर का पुजारी इसमें अवरोध उत्पन्न कर रहा था। इसी के चलते उसने मनोकामना मंदिर के पुजारी बेगराम की हत्या कर दी थी। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
इससे पहले एसपी दिनेश सिंह ने मंदिर के पुजारी की हत्या का खुलासा न कर पाने और अपराधों में लगाम लगाने में नाकाम रहे शेरकोट इंस्पेक्टर सनोज प्रताप को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह स्वाट टीम के प्रभारी सतेंद्र सिंह को शेरकोट का कोतवाल बनाया है। इससे पहले भी शेरकोट में भगवा कपड़े पहन कर तीन मजारों को तोड़ने की घटना हुई थी।
Leave a comment