दुग्ध वाहन की टक्कर से कार सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर
बिजनौर। कोतवाली थाना क्षेत्र के झालू मार्ग काली मंदिर के पास सोमवार की देर रात दूध लेकर जा रहे तेज रफ्तार कैंटर ने कार को टक्कर मार दी। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। एक घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान वरीस कुमार (31) निवासी गाजीपुर थाना किरतपुर व मेहर सिंह (25) निवासी चान्दा नंगली के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल देवेंद्र (45) निवासी गाजीपुर किरतपुर को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
Leave a comment