राखी बंधवा कर ड्यूटी पर जाते भाई की सड़क दुर्घटना में मौत
बिजनौर। कार की आमने-सामने की टक्कर में युवा बाइक सवार की मौत हो गई। घटना रायपुर रोड स्थित ग्राम हैजरपुर के पास गुरुवार सुबह की है। घटना से त्योहार के दिन मृतक के परिवार व गांव का माहौल शोकग्रस्त हो गया।

नगीना थाना देहात क्षेत्र के ग्राम ब्राह्मण वाला निवासी दीपक कुमार (22 वर्ष) पुत्र नरेश कश्यप गुरुवार सुबह 10 बजे रक्षाबंधन के त्योहार पर अपनी बहनों से राखी बंधवा कर घर से बाइक पर सवार होकर नगीना में मल्होत्रा इंटरप्राइजेज के शोरूम पर काम के लिए निकला था। रायपुर रोड स्थित ग्राम हैजरपुर के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार से बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक कार छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने घटना की सूचना स्वास्थ सेवा 108 गाड़ी को दी। सूचना मिलते ही सालिम मलिक व चालक निकेश गाड़ी लेकर पहुंचे और घायल बाइक सवार को सीएचसी लेकर गए, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामाभर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक का माहौल है।
Leave a comment