newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पुलिस विभाग व अन्य विभागों में पात्र कार्मिकों का प्रमोशन 30 सितम्बर तक प्रत्येक दशा में हो जाए-मुख्य सचिव15 अगस्त को किसी भी कार्यालय में अवकाश नहीं।

लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले प्रशासन के अधिकारियों को प्रमोशन और नए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक रोडमैप तैयार करने के लिए कहा था। मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ के एक मीटिंग हॉल में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को प्रदेश सरकार के 100 दिन तथा 6 माह की कार्ययोजना का खाका तैयार करने को कहा गया था। इसी क्रम में मुख्य सचिव द्वारा इस खाके की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई ।

पुलिस विभाग में होंगे सर्वाधिक प्रमोशन

गौरतलब है कि पुलिस विभाग में समस्त विभागों की अपेक्षा सबसे ज्यादा प्रमोशन होंगे। अगले माह सितम्बर 2022 तक प्रदेश को 10,000 प्रोन्नत दरोगा व 37,000 से ज्यादा आरक्षियों को मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नति दे दी जाएगी। वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा ने कहा है कि अगले साल 38,000 कॉन्स्टेबल की नई भर्ती प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी जायेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि 100 दिन की कार्ययोजना के अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर पोर्टल पर अपडेट कराएं, 6 माह की कार्ययोजना में चिन्हित किये गये कार्यों की नियमित समीक्षा कर समय से पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को किसी भी कार्यालय में अवकाश नहीं रहेगा, सभी जगह राष्ट्रीय पर्व को उत्साह, उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाए। सभी कार्मिक अपने-अपने घरों में झण्डा लगाने के साथ-साथ अपनी गली, मोहल्ले के लोगों को भी झण्डा लगाने के लिये प्रेरित करें।

Posted in , ,

Leave a comment