शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने निकाली हर घर तिरंगा बाइक रैली। प्रदेश की सभी शराब दुकानों में तिरंगा फहरा कर मनाएंगे आजादी का महोत्सव।

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव 2022 के अवसर पर शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, प्रमुख सचिव आबकारी व आबकारी आयुक्त सेंथिल सी पांडियन को इस आजादी के अमृत महोत्सव की हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर एसोसिएशन ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम से जीपीओ चौराहे तक बाइक रैली निकाली। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि इस बार अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा फहराएं। बाइक रैली को संयुक्त आबकारी आयुक्त धीरज सिंह, एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने फ्लैग देकर रवाना किया। एसोसिएशन के सह कोषाध्यक्ष संजय जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल ने बताया कि इसी तरह उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में एसोसिएशन के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा।

कोषाध्यक्ष शिव कुमार जायसवाल व मीडिया प्रभारी देवेश जायसवाल ने सभी शराब विक्रेताओं से अपील की है कि आजादी के अमृत महोत्सव में उत्तर प्रदेश की सभी शराब दुकानों में तिरंगा फहरा कर आजादी का महोत्सव मनाएं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों में अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल, कोषाध्यक्ष शिवकुमार जायसवाल, सह कोषाध्यक्ष संजय जायसवाल, प्रचार मंत्री विजय जायसवाल, रमेश जायसवाल, राम शंकर मिश्रा, सुधीर जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह व मीडिया प्रभारी देवेश जायसवाल के साथ तमाम शराब कारोबारी हर घर तिरंगा बाइक रैली का हिस्सा बने।
Leave a comment